Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बनबारी ग्राम में विधार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

 


बनबारी ग्राम में विधार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली



नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा विधानसभा अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए गांव बनबारी में निकाली रैली प्रभारी प्राचार्य आनंद चौकसे एवं हायर सेकेंडरी,हाई स्कूल,माध्यमिक शाला,प्राथमिक शाला,आंगनवाडी,ग्रामपंचायत आदि के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से उक्त रैली का आयोजन किया।

जिसमें शाला के समस्त शिक्षक विशेष रूप से उपस्थित रहे उनके द्वारा गांव में रैली निकाली गई जिसमें ग्राम पंचायत के सचिव रोजगार सहायक आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता एवं तमाम स्टाफ के साथ उक्त रैली का आयोजन किया गया।

मतदाता जागरूकता के लिए बच्चों ने हाथों में तखतियां और बोर्ड लेकर गांव में एक बड़ी रैली का आयोजन किया।

उक्त अवसर में सभी नागरिकों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।

ज्ञात हो कि माध्यमिक शाला बनवारी में अभी तूमड़ा प्राथमिक शाला के शिक्षक हल्के वीर पटेल पहुंचे हैं जो लगातार ऐसे नए कार्यों के लिए जाने जाते हैं।

वह इन कार्यों में अपने आपको अग्रणीय रखते हैं ऐसा ही कार्य उन्होंने आज ग्राम बनवारी में भी शाला में तखती बोर्ड और नारे लेखन कर,रंग रोगन से पोस्टर बनाकर बच्चों के हाथ में थमा दिये।

समस्त स्टाफ की तरफ से सभी मतदाता बंधुओ से विनम्र आग्रह किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।

संवाददाता :- दीपक मालवीय

Post a Comment

0 Comments