Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रक्तदान कर बचाई दूसरों की जान

 रक्तदान कर बचाई दूसरों की जान

मंदसौर में रक्त की कमी से जूझते हुए जीवन में एक बार किसी अपने को देखा, उसके बाद बस तभी से तय कर लिया कि किसी भी बीमार, दुर्घटनाग्रस्त को खून की कमी के कारण परेशान नहीं होना पड़ेगा व नाहीं अपनी जान गंवानी पड़ेगी। ऐसा ही सोचना है। शहर के इन रक्तवीरों का, जो खुद तो नियमित रक्तादान करते ही है। इन युवाओं ने व्हाट्सअप ग्रुप फेसबुक इंस्टाग्राम बनाकर सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों से भी जुड़े है जो भी 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के प्रत्येक स्वस्थ नागरिक रक्तदान कर सकते हैं। जीवन मूल्य फाउंडेशन मंदसौर के कुछ रियल लाइफ हीरो निलेश माली, कुलदीप सिंह,राजेश माली हैं, जिन्होंने रक्तदान कर अनजान लोगों की जान बचाने को ही अपने जीने मकसद बना लिया। मैसेज मिलते ही यह लोग मदद के लिए सक्रिय हो जाते हैं। वह खुद ही उस अस्पताल में पहुंचकर रक्तदान करते है। यदि उस ग्रुप रक्त नहीं हो तो उसकी भी व्यवस्था कराते है। जीवन मूल्य फाउंडेशन संस्थापक दिलीप चरेड ब्लड स्टार, व राहुल वर्मा  ने बताया कि पहली बार 18 साल की उम्र में किसी अनजान पेसेंट को ब्लड की जरूरत थी, और कोई भी देने वाला नहीं था। बार बार चिकित्सक की ओर से ब्लड की मांग की जा रही थी। तब पहली बार लगा कि रक्तदान की अहमियत क्या है। इसके बाद से लगातार रक्तदान करवाता हूं। सिविल हॉस्पिटल ब्लड बैंक में कभी भी ब्लड की कमी पढ़ती तो जीवन मूल्य फाउंडेशन गांव गांव में जाकर निशुल्क ब्लड कैम्प आयोजित करते हैं व लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक भी करते हैं।

संवाददाता : सफलता मुजावदिया

Post a Comment

0 Comments