बीएसपी के पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस में शामिल: विधायक निलय विनोद डागा ने किया स्वागत, कई कांग्रेसी नेता रहे मौजूद
विधायक निलय विनोद डागा की विचारधारा और विजन से प्रभावित होकर बीएसपी के पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट नामदेव नागले और डॉ हेमंत वाईकर ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। नागले पूर्व में आमला से बीएसपी की टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।
डागा हाउस पहुंचे दोनों दिग्गज नेताओं का बैतूल विधायक निलय डागा ने स्वागत करते हुए उनके उज्जवल राजनीतिक भविष्य की कामना की। नागले ने बताया कि बैतूल विधायक निलय विनोद डागा की कुशल राजनीतिक क्षमता, विचारधारा एवं भविष्य को लेकर उनके विजन से वे बेहद प्रभावित हुई है।
यही वजह है कि उन्होंने विधायक डागा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल होने का मन बना लिया था। और आज वह दिन भी आ गया, जब उन्हें कांग्रेस का साथ मिल गया। अब वे कांग्रेस की रीति नीति पर चलकर पार्टी को मजबूती और उन्नति की और ले जाने में अपनी में भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर कांग्रेस नेता रमन गोठी, इस्माइल नब्बू खान, राजेंद्र साठे सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।
संवाददाता : विशाल कुमार धुर्वे
0 Comments