राष्ट्र के उत्थान हेतु समाज कल्याण आवश्यक:सांसद डॉ केपी यादव
कल नईदिल्ली स्थित सांसद डॉ केपी यादव के निवास पर अखिल भारतबर्षीय यादव महासभा(1924) द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर यादव महासभा के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष जयभगवान यादव उपनेता प्रतिपक्ष दि.न.नि.),कार्यकारी अध्यक्ष संजीव यादव, सरोज यादव (अध्यक्ष-महिला प्रकोष्ठ),प्रदीप यादव प्रदक्ष फाउंडेशन(अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ) व अन्य प्रान्तों के प्रतिनिधियों द्वारा सांसद डॉ केपी यादव का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर सांसद डॉ केपी यादव ने कहा कि
समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों के लिए मैं सदैव प्रतिबद्ध हूँ, तथा मेरा मानना है कि समाज कल्याण से ही राष्ट्र का कल्याण निहित है,यदि समाज तरक्की करेगा तो राष्ट्र स्वयमेव प्रगति की राह पर अग्रसर होगा।इस अवसर पर मुख्य रूप से शिव सिंह (रिटा. जज), रमेश राव पायलट(कार्यकारी अध्यक्ष,यादव महासभा हरियाणा), ममता यादव(निगम-पार्षद खानपुर,दिल्ली), संजना राव, लक्ष्य छबड़िया(अध्यक्ष-ऑफोर्डबल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन),डॉ धर्मेंद्र यादव(राष्ट्रीय संयोजक-अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल), रविन्द्र यादव(अध्यक्ष-हिमाचल प्रदेश),चितरंजन कंसा(उड़ीसा) आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता :अवधेश दांगी
0 Comments