गांव के विकास के लिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव में कचरा गाड़ी की व्यवस्था

हमारे ग्राम पंचायत जन्नोद के विकासशील  सरपंच साहब दिलखुश पति माणक अहिरवार   हमेशा हमारे गांव में विकास की गंगा बहाने वाले हमारे सरपंच साहब द्वारा आज एक और विकास की सोच को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान के तहत गंदगी साफ करने वह गांव को  स्वच्छ बनाने के लिए हमारी पंचायत में भी कचरा गाड़ी की व्यवस्था कराई हैं माननीय सरपंच साहब दिलखुश पति माणक अहिरवार ग्राम पंचायत सचिव मदन  गुर्जर साहब सहसचिव कैलाश मुजादिया और ग्राम पंचायत के सभी पंचों को बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार कल से हमारी पंचायत में भी गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल के तहत गांव में गंदगी को दूर करने के लिए गाड़ी चलाई जाएगी
 संवाददाता : सफलता मुजावदिया