धात्री एवं प्रसून के द्वारा वंचित परिवार के 20 स्कूली बालक बालिकाओं को साइकिल वितरण की गई ।
ग्राम साहबा पंचायत भवन में धात्री एवं प्रसून के द्वारा वंचित परिवार के 20 स्कूली बालक बालिकाओं को साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संस्था द्वारा कालापाठा लमन्या, भिलाय, नहारिया, जमानिया, बरोदिया, के वंचित परिवार के बच्चों को चिन्हांकित किया गया जो कि स्कूल जाने में असमर्थ थे उन 20 बच्चो को चिन्हांकित कर बच्चों को साइकिल सौंपी गई ।
साथ ही धात्री संस्था द्वारा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र नहारिया, खजूरी, बरोदिया, कुचौली, भिलाय में पिछले 2 वर्ष से निरन्तर निशुल्क कोचिंग क्लासेस चलाई जा रही है | कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चों को शैक्षणिक सामग्री दी गई है | इस कार्यक्रम की अध्यक्षता साहबा सरपंच ममता बाई निर्भय सिंह लोधी के द्वारा की गई वा साहवा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
जिसमें प्रसून संस्था के पटेरिया ने बताया कि संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों से सामुदायिक लोगों को अवगत कराया।
धात्री ट्रस्ट पूजा द्वारा बताया गया कि पंचायत स्तर पर एक ही माध्यमिक विद्यालय होने पर अन्य गांव के बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते थे ऐसी परिस्थिति को देखते हुए उन्होंने संस्था से बात कर बच्चों की मदद की ।
प्रसून संस्था की नेहा शर्मा, धात्री ट्रस्ट से पूजा,पार्वती का कार्यक्रम में सहयोग रहा।
साथ ही इस अवसर पर संस्था के बृजेश शर्मा, संजय लोधी, पूजा सहेरिया ,चंदा आदिवासी,छोटी , खुशी यादव , सपना आदिवासी,प्रदीप लोधी, गोलू अहिरवार, अनुराधा आदिवासी ,राधा यादव एवं स्थानीय युवाओं का सहयोग रहा।
संवाददाता :हरिशंकर प्रजापति
0 Comments