Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विधानसभा चुनाव 2023 के बीच संतोष शुक्ला क्यों बने चर्चा का विषय

 


विधानसभा चुनाव 2023 के बीच संतोष शुक्ला क्यों बने चर्चा का विषय



मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के बीच बीजेपी और कांग्रेस ने बगावत करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी से निकाला दिया है। इनमें दोनों पार्टी के करीब 74 लोग शामिल हैं। हालांकि इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा संतोष शुक्ला की हो रही है, क्योंकि दोनों ही पार्टियों की निष्कासन सूची में संतोष शुक्ला का नाम है। जबकि संतोष शुक्ला बीजेपी से बगावत करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मुड़वारा विधानसभा से उम्मीदवार बने हुए हैं।



भाजपा के बागी नेता संतोष शुक्ला जो दोनों पार्टियों द्वारा निकाले जाने की स्थिति में चर्चा का विषय बने हुए हैं


संतोष शुक्ला बोले कांग्रेस की बात हजम नहीं हो रही

निर्दलीय उम्मीदवार संतोष शुक्ला ने बताया कि उनके द्वारा कांग्रेस पिछले 12 साल पहले ही छोड़ दी गई थी। उसके बाद से ही उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था। इसलिए बीजेपी से निष्कासन तो ठीक है कि मैंने पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं। लेकिन कांग्रेस की बात उन्हें हजम नहीं हुई। संतोष बोले कि चुनावी माहौल में कांग्रेस का निष्कासन उन्हें फ्री की पब्लिसिटी दिला रही है। 

Post a Comment

0 Comments