अरविंद केजरीवाल गुरुवार को मध्यप्रदेश के सिंगरोली जिले में पहुंचे जहां पर उन्होंने आप प्रत्याशी रानी अग्रवाल के लिए लोगों से वोट मांगे
आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को मध्यप्रदेश के सिंगरोली जिले में पहुंचे जहां पर उन्होंने आप प्रत्याशी रानी अग्रवाल के लिए लोगों से वोट मांगे और जनसभा को संबोधित किया, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार उनसे डर गई है, इसलिए झूठे मामलों में फंसाकर उनको गिरफ्तार करवाने की कोशिशें ईडी के माध्यम से की जा रही हैं। केजरीवाल ने कहा कि ये लोग मेरे शरीर को तो गिरफ्तार कर लेंगे लेकिन केजरीवाल की सोच को कैसे गिरफ्तार कर पाएंगे।
केजरीवाल ने कहा कि दस साल पहले दिल्ली के लोगों ने इस देश की राजनीति बदल दी थी। लोग कहते थे कि इस पार्टी के नेताओं की जमानत जब्त हो जाएगी,लेकिन 70 में से 67 सीटें आप को मिली थी और सिर्फ तीन सीटें बीजेपी की आई थी और कांग्रेस शून्य पर आ गई थी।हमारी पार्टी के आने से पहले दिल्ली घोटालों के नाम से जानी जाती थी।आज दिल्ली में स्कूल, अस्पताल हमने अच्छे कर दिए, एक बार नहीं तीन-तीन बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनी। इसके बाद पंजाब के लोगों ने भी आप पार्टी की सरकार बनवाई।
केजरीवाल बोले मेरी तरह बीजेपी ने रानी अग्रवाल को भी काम नहीं करने दिया
केजरीवाल ने मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए कि सिंगरोली की जनता ने जब रानी अग्रवाल को अपना मेयर चुना तो मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने सिंगरोली के विकास के लिए फंड देना बंद कर दिया। बहन रानी अग्रवाल इतनी परेशान हो गई कि वे मदद मांगने दिल्ली आईं और दिल्ली सरकार से फंड मांगा,अब हम ऐसा तो नहीं कर सकते हैं लेकिन मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार कर सकती है लेकिन उन्होंने काम नहीं होने दिए. केंद्र की बीजेपी सरकार मुझे काम नहीं करने दे रही और मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने रानी अग्रवाल के लिए परेशानी खड़ी कीं,केजरीवाल ने रानी अग्रवाल के लिए जनता से समर्थन मांगा।
संवाददाता:आशीष सोनी
0 Comments