चंबल की धरती से पीएम मोदी की हुंकार, हर गरीब तक पहुंचेगी योजना मोदी की गारंटी.
मुरैना में एसएफ मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के दो बड़े नेताओं में कपड़े फाड़ने का कॉम्पिटीशन चल रहा है। दोनों नेताओं के बीच लड़ाई अपने बेटों को कांग्रेस पर कब्जा दिलाने की है। कांग्रेस के लिए अपने बेटे-बेटियों का भला ही सबकुछ है, वो आपके बच्चों के भविष्य के बारे में नहीं सोच सकते । कपड़े फाड़ने वालों ने ही मप्र को बीमारू राज्य बनाया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच क्या चल रहा है, आप सभी देख रहे हैं। इतना बड़ा चुनाव चल रहा है वो कपड़े फाड़ने के कंपटीशन में लगे हैं। ये वही चेहरे हैं जो जिन्होंने लंबे समय तक कांग्रेस को व उसकी सरकारों को चलाया है। एमपी को बीमारू राज्य बना दिया। उसके लिए ऐसे ही नेता जिम्मेदार हैं। इन्हीं लोगों ने बरबाद किया है तो इन्हें सजा मिलनी चाहिए। चंबल की धरती है यहां सजा बड़ी पक्की होती है। हमारे लिए देश के संसाधनों पर पहला हक हमारे वंचितों का है। मोदी के लिए देश में गरीब ही सबसे बड़ी जाति है। हमारी हर गरीब कल्याण योजना के लाभार्थी दलित, ओबीसी और आदिवासी परिवार ही हैं। मोदी ने हर गरीब को पक्के आवास की गारंटी दी है। एमपी में 48 लाख आवास बनकर गरीब परिवारों को मिल चुके हैं। जिनको अभी घर नहीं मिले हैं उन्हें 3 दिसंबर को यहां भाजपा की सरकार बनने के बाद यहां पर तेजी से काम करके हर गरीब को पक्का घर देना मोदी की गारंटी है। और लोगों से अपील कि एक छोटा सा काम करना है। आप यहां से घर घर जाना और कहना मोदी जी आए थे और मोदी जी ने आपको प्रणाम भेजा है। जब आप मेरा प्रणाम पहुंचाएंगे तो परिवार के सभी लोग मन से मुझे आशीर्वाद देंगे मेरा उनसे सीधा जुड़ाव है इसलिए वो आशीर्वाद मुझ तक पहुंच जाएगा और मुझे काम करने के लिए और भी ज्यादा ऊर्जा मिलेगी।
संवाददाता:किशोर कुशवाहा
0 Comments