नगर निगम अध्यक्ष ने शहर के मार्गों से राखड़ परिवहन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन से मांग की।
नगर पालिक निगम सिंगरौली के अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ने कलेक्टर को पत्र लिखकर शहर से राखड़ लेकर गुजरने वाले वाहनों के साथ सख्ती के साथ कार्यवाही करने के लिये लिखा है।
बताते चले कि बलियरी से राखड़ लेकर शतप्रतिशत वाहन अंबेडकर चौक गनियारी होकर आवाजाही कर रहे है। जिससे ओवर लोड राखड़ सड़कों पर इस कदर फैल रहा है कि सफाई कर्मी से लेकर रहवासी एवं मार्निंगवॉक करने वाले लोग भी परेशान होकर लुंजपूंज एवं सुस्त प्रशासन पर सोसल मीडिया के माध्यम से अपने गुस्से का इजहार करने लगे हैं। वहीं वार्ड 41 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन गुप्ता व अन्य रहवासी इस राखड़ परिवहन पर जमकर विरोध करना शुरू कर दिये हैं। वहीं पार्षद को ननि अध्यक्ष का समर्थन मिल गया है। ननि अध्यक्ष ने कलेक्टर को पत्र लिखते हुये अवगत कराया है कि राखड़ परिवहनकर्ता शहरवासियों की सेहत को नजरअंदाज कर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। रातभर चलने वाले ओवरलोड खुले वाहनों से उडऩे वाली राख जहॉ शहरवासियों के घरों में जम जा रही हैं। वहीं शहर की तमाम सड़कें सुबह राख में सराबोर रहती हैं। सड़कों पर जमने वाली मोटी परत को साफ करने के लिये नगर निगम के सफाई कर्मियों को हर दिन खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। प्रतिदिन सुबह सड़कों पर बिखरी राखड़ पर झाडू लगाते ही वह उड़कर शहरवासियों के घरों एवं दुकानों में पहुंच रही है। जो लोग सुबह टहलने निकलते है। उन्हें भी सबसे पहले सड़कों पर बिखरी राख से गुजरना पड़ता है। प्रदूषण की रोकथाम के लिये बने सेफ्टी प्लान के अनुसार जिला प्रशासन को राख एवं कोयला परिवहन की रात में सीसीटीवी से निगरानी करने के साथ मानक वाहनों में परिवहन करना सुनिश्चित कराना है किन्तु इसकी अनदेखी हो रही है।
संवाददाता: आशीष सोनी
0 Comments