Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कुशमी में मनाया गया बाल मेला


 


कुशमी में मनाया गया बाल मेला



पं.जवाहर लाल नेहरू जी के जयंती पर आज एकलव्य फाऊंडेशन बीजाडांडी के कुसमी मोहल्ला लर्निंग एक्टीविटी सेंटर में बच्चों ने दिखाया अपने कलाओं का प्रदर्शन जिसको लेकर बाल दिवस के बारे में बच्चों को संचालक प्रहलाद वरकड़े द्वारा बताया गया ।और फिर केन्द्र में तरह -तरह के गतिविधि कार्य भी करवाए गए जिसमें पानी भरों , अडानी ग्रुप से जमीन बचाओं खेल व अखबार पेपर से टोपी और आँरीगेमी कागज से नाव,सोफा इत्यादि बच्चों से बनवाया गया । उसके बाद संस्था के द्वारा बच्चों के लिए चिप्स व नमकीन पैकेट दिया गया ।

जिसमें आज कक्षा कार्य गतिविधि के दोरान पालक जन व ग्रामीण रहे उपस्थित अमर सिंह कुडापें ,संदीप, जानकी ,लक्ष्मण कुडापे पालक संघ अध्यक्ष, संचालक प्रहलाद वरकड़े 


आँफिस टीम बीजाडांडी से इनका रहा सहयोग राम कुमार धुर्वे ,अजय हनोते ,शिव मरकाम ,दीपक गायकवाड, अजिता ,देवकी मार्को ,सुरेश ,सूरज धुर्वे । ।

संवाददाता :सुनील कुमार धुर्वे

Post a Comment

0 Comments