Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने राखड़ परिवहन करने वाले संचालको की ली बैठक।

 

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने राखड़ परिवहन करने वाले संचालको की ली बैठक।



रुस्तमजी कॉन्फ्रेसिंग हॉल में कलेक्टर अरुण कुमार परमार व पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी ने राखड़ परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टर एवं एन.टी.पी.सी./ रिलायंस के अधिकारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई उक्त बैठक में अपर कलेक्टर अरविन्द्र कुमार झॉ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह, डिप्टी कमिश्नर नगर निगम, सत्यम मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर, पी.एस. परस्ते, कार्यपालन यंत्री नगर निगम, प्रवीण गोस्वामी, खनिज अधिकारी ए के राय , कोतवाली थाना प्रभारी, सुधेश तिवारी, यातायात थाना प्रभारी, आर. पी. मिश्रा व जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।  


पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में राखड परिवहन में अत्याधिक अनिमितता बरती जा रही है, जिससे आमजन को काफी असुविधा का सामना करना पड रहा है।


एन.जी.टी के गाईडलाईन एवं निर्देशो का पालन नही किया जा रहा है, इनके विरूद्ध शख्ती से कार्यवाही की जायेगी। 


बिना रूट के परिवहन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध शख्त कार्यवाही करते हुये वाहन जप्त किये जाये। 


*फ्लाई ऐश का परिवहन बंद वाहन (बल्कर/कैपसूल) से किया जावे*


फ्लाई ऐश के परिवहन के लिये रूट निर्धारित किया गया है। अतः निर्धारित रूट के तहत ही परिवहन हो यह सुनिश्चित किया जावे। 


शहर से किसी भी हालत में परिवहन बर्दाश्त नही किया जायेगा। इसके लिये सभी संचालक एवं प्रबंधक यह सुनिश्चित करे कि उनके ड्राईवर शर्टकट रास्ता न अपनाये, उनकी लापरवाही से संबंधित प्रबंधक के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। 


प्रत्येक वाहन में जी.पी.एस. लगा हो, जिन वाहनो में जी.पी.एस. नही है। उनका टेंडर निरस्त किया जावे।


परिवहन के संबंध में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है, जिसका सत् प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जावे। इसके लिये कम्पनी प्रबंधक यह सुनिश्चित करायें। लापरवाही पाये जाने पर ठेकेदार एवं मालिक को दोषी ठहराया जाकर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। 


1 सप्ताह के अंदर सभी वाहनो में जी.पी.एस. सिस्टम लगाया जावे एवं इसके मॉनीटरिंग के लिये प्रत्येक कम्पनी इकाई में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जावे 


एन.टी.पी.सी. एवं रिलायंस प्रबंधक को बताया गया कि जिन वाहनो में राखड फ्लाई ऐश लोड किया जाता है, उनके बिलिंग के समय वाहन का वीडियो ग्राफी कराई जावे। एन.जी.टी की गाईड लाईन का पालन किये बगैर कोई वाहन सड़क में न दिखे।

संवाददाता: आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments