संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का 67 व महापरिनिर्वाण दिवस विकासखंड बीजाडांडी के जनपद कार्यालय ग्राउंड में आयोजित किया गया,
जिसमें बाबा साहब के जीवन संघर्ष पर विशेष प्रकाश राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ के जिला अध्यक्ष गणराज गणेश भलावी जी ने प्रकाश डालते हुए कहा डॉ बाबासाहेब अंबेडकर हमेशा भारत के हर दबे,कुचले,सोसित, वंचित,वर्ग के लिए समता, स्वतंत्रता,न्याय,बंधुता,स्थापित करने के लिए निरंतर संघर्ष और प्रयास किया और उन्होंने कहा अगर लड़ाई लड़नी है तो अपनों से नहीं, अपने अधिकार को पाने के लिए उन लोगों से लड़ो जो तुम्हारे अधिकार पर कब्जा करके बैठे हैं,में जानता हूं मुस्किले अभी भी बहुत हैं, पर मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पल जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को कुछ नहीं मिलता जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहां होता है,
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय मूल निवासी संघ के जिला अध्यक्ष गणराज भलावी जी,विकासखंड शिक्षा अधिकारी अवधेश दुबे जी बी आर सी मनोज चंदेल जी जनपद उपाध्यक्ष विजेंद्र मंटू यादव, जनपद सदस्य राजेंद्र पुटटा, सरपंच डुमरी लाल कुम्हरे, सरपंच बलदेव परस्ते जी, सतीश परस्ते जी पटवारी,एस आई सैयाम जी, जीवन मार्को जी, कुलस्ते जी, सुरेंद्र झारिया जी, युवा समाजसेवी वैभव झारिया,एवम क्षेत्र के जनप्रतिनिधि छात्र-छात्रा और भारी मात्रा में लोग उपस्थित हुए,
संवाददाता: सुनील कुमार धुर्वे
0 Comments