Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मोहगाँव ब्लाक के रामा परते ने हासिल किये तीन गोल्ड मेडल



 स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मोहगाँव ब्लाक के रामा परते ने हासिल किये तीन गोल्ड मेडल






स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप भोपाल में आयोजित की गई जिसमें मंडला जिले के विकासखंड मोहगांव से रामा परते ने लगाया तीन गोल्ड मेडल इसके पहले भी रामा परते ने नेशनल में गोल्ड जीता था तथा उन्होंने मास्टर एथलेटिक्स नेशनल चैंपियनशिप हैदराबाद तेलंगाना के लिए चयन किया गया है जिसमें निवास विधानसभा क्षेत्र विधायक चैन सिंह वरकड़े, हसीब खान, संकुल प्रभारी प्राचार्य मोहगांव दीपक कछवाहा, नारायण प्रसाद भवेदी, चंद्रपाल सिंह गोंड, सीताराम उइके, भैया लाल वरकड़े, टिर्रु लाल परते, टीकाराम परते, गोपाल सिंह उइके, सरपंच हरदयाल भवेदी, विकास खंड प्रभारी शिक्षा अधिकारी बी एस मसराम, संकुल सिंगारपुर प्राचार्य जे एस उइके, पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर एस भगत, प्रभारी प्राचार्य जे के बैरागी, अशोक वरकड़े, इकबाल खान, नफीस मलिक, डुमारू लाल उइके, सुमारु लाल भजन लाल परते, प्रकाश पदम, सरपंच अंजनी मरावी, उपसरपंच राजेश चक्रवर्ती, समाज सेवी हीरा सिंह उइके, इंद्रमेन मार्को सहित समस्त ग्राम एवं क्षेत्रीय खेल प्रेमियों ने बधाई एवं  शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उज्जवल भविष्य की कामना की

संवाददाता :दीपक मालवीय

Post a Comment

0 Comments