इस बार मध्य प्रदेश में हुए विधायनसभा चुनाव में महिला वोटरों की वजह से एग्जिट पोल खुद कन्फ्यूज
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस बार 77.15 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। पिछले विधानसभा चुनाव में 75.63 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है और अब सभी को तीन दिसंबर का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इसी दिन नेताओं के भाग्य का फैसला होगा। किसी भी पार्टी को सरकार का गठन करने के लिए 116 के जादुई आंकड़े की जरूरत होगी। हालांकि, एग्जिट पोल अब सामने आ रहे हैं, लेकिन तीन दिसबंर को स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी। मध्य प्रदेश को लेकर अबतक 8 एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं, लेकिन किसी भी पार्टी की एकतरफा लहर नहीं दिखाई दे रही है। 4 एग्जिट पोल में भाजपा और 4 एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रहा है, चार एग्जिट पोल में पूर्ण बहुमत भाजपा की सरकार बन रही है. आज तक एक्सिस माय इंडिया, न्यूज 24 टुडेज चाणक्या, रिपब्लिक मैट्रिज, इंडिया टीवी सीएनएक्स, भाजपा के हिस्से में 120 - 160 सीटें आने की संभावना है। जबकि 4 एग्जिट पोल में कांग्रेस ABP-C Voter, टाइम्स नाउ ईटीजी, रिपब्लिक पी मार्क, दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल, में कांग्रेस को 109-137 सीटें मिलने की संभावना है, एग्जिट पोल में इस बार दोनों पार्टियों में बहुमत के लिए काफी कम अंतर रहने की संभाबना रहने वाली है . इस बार हुए चुनाव में महिला वोटरों ने सबको चौका दिया, क्योंकि इस बार लाड़ली बहना योजना और नारी सम्मान योजना की वजह से महिलाओ को काफी हद तक अपनी पार्टी को फायदा पहुचाया. वर्तमान सरकार तो अपनी जीत को लाडली बहना को जीत की वजह होगी. एक समाचार एजेंसी एएनआई बातचीत में शिवराज सिंह चौहान एग्जिट पोल के आकड़ो के आधार पर कहा कि लाडली बहनों ने सारे कांटे निकाल दिए हैं। और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस 130 से ज्यादा सीटें जीतेगी। जनता परिवर्तन चाहती है।
संवाददाता :किशोर कुशवाहा
0 Comments