हर्षिता राजपूत राज्य स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता में करेंगी प्रतिनिधित्व
आपको बता दें मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील अंतर्गत चीचली ब्लॉक के ग्राम सीरेगांव के शासकीय हाईस्कूल की कक्षा 9 वी की छात्रा हर्षिता राजपूत 19 दिसंबर को भोपाल मे आयोजित राज्य स्तरीय बालरंग महोत्सव 2023 में शामिल होकर जबलपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगी।
आपको बता दें कि हर्षिता राजपूत सीरेगांव निवासी विनोद राजपूत की पुत्री है। हर्षिता ने जबलपुर में आयोजित संभाग स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता की वाद विवाद विधा में प्रथम स्थान हासिल किया था।
हाईस्कूल सीरेगांव प्राचार्य सतीश शर्मा, सरिता पटैल, अर्चना झारिया, प्रतिभा राय, रुक्मणि ठाकुर, शिवदयाल साहू, रामकुमार राजपूत ने हर्षिता के राज्य स्तरीय बालरंग महोत्सव के लिए चयनित होने पर बधाई दी है और प्रसन्नता जताई है।
संवाददाता: दीपक मालवीय
0 Comments