Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बैतूल में निकली विजय जुलूस : विजेता बोले लाड़ली बहना ने दिलाई जीत, शिवराज की योजनाएं, पीएम का प्रभाव काम आया

 

बैतूल में निकली विजय जुलूस : विजेता बोले लाड़ली बहना ने दिलाई जीत, शिवराज की योजनाएं, पीएम का प्रभाव काम आया



बैतूल में भाजपा की जीत से कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है बैतूल जिला मुख्यालय की सीट पर भाजपा प्रत्याशी के जीतने पर यहां बड़े जुलूस का आयोजन किया गया है जुलूस में सभी विजई उम्मीदवार शामिल हुए विजेताओं ने जीत का श्रेय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की योजनाएं और प्रधानमंत्री मोदी के प्रभाव को दिया उन्होंने लाडली बहन योजना को भी एक सीट के लिए एक बड़ा कारण बताया है


हेमंत बोले कांग्रेस लोगों को करती है दुखी


बैतूल से चुनाव जीते पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने कहा प्रदेश में सरकार जनता के आशीर्वाद से बनती है। शिवराज सिंह चौहान की योजनाएं और प्रधानमंत्री मोदी के प्रभाव से पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है। संगठन और कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत भी इसमें शामिल रही है। 

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में इस बात की चुनौती थी कि सरकार लंबे समय से मध्य प्रदेश में पदस्थ है इसकी वजह से लोगों के मन में शंका भी रहती है। लेकिन लोगों ने इस शंकाओं को निर्मूल साबित कर दिया। इस जीत में लाड़ली बहन का लाभ और सरकार की अन्य योजनाएं जीत का कारण बनी है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब भी सत्ता में आती है। लोगों को दुखी करती है। उन्होंने भरोसा जताया कि उनके 2013 के कार्यकाल दौरान और इसके साथ ही पिछले वर्षों में करवाए गए पेयजल सिंचाई सड़क के काम को आगे बढ़ाने का काम भी करेंगे। जिले में विकास, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में काम कराया जाएगा।


जीत का श्रेय मोदी शिवराज को

भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल करने वाले महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि यह जीत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं की जीत है। हमने पिछले कार्यकाल के दौरान जो काम किए थे। वही हमारे जीत का कारण बनी है। उन्होंने इस जीत के लिए पीएम मोदी और शिवराज सिंह चौहान को जीत का श्रेय दिया है। 


लाडली बहना ने दिलाई जीत


घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने वाली गंगा बाई ने कहा कि इस चुनाव में उन्हें बेहद चुनौती का सामना करना पड़ा। जब उनके दिवंगत पति चुनाव लड़ते थे। तो वह घर से सपोर्ट करती थी। लेकिन इस बार उन्हें खुद प्रत्याशी होने के कारण मैदान में आना पड़ा। लेकिन उन्होंने कहा कि इस जीत का श्रेय अपने दिवंगत पति और उन कार्यकर्ताओं को देती है, जिन कार्यकर्ताओं को उनके पति ने एक करके रखा था। लाडली बहन योजना और शिवराज सिंह की लोकप्रियता भी उनकी जीत का कारण बनी है।

संवाददाता : विशाल कुमार धुर्वे 

Post a Comment

0 Comments