प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान ग्राम बड़ा गांव मे चलाया गया योजनाओं की दी जानकारी
बिगत दिवस ग्राम पंचायत मोहपानी के अंतर्गत आने वाले आदिवासी ग्राम बड़ागांव तलैया में केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार दिल्ली के प्रमुख सचिव अशोक गुप्ता का आगमन हुआ,जिसमे प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गई पीएम जन मन ( प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान ) योजना में विशेष पिछड़ी जनजातियों के कल्याण की दिशा में एक दूरदर्शी पहल की जिसमे 11 मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाने के लिया प्रतिबद्ध है जिनमे प्रमुख रूप से सबको पक्का मकान,हर घर नल से जल,गांव गांव तक सड़क,हर घर बिजली,शिक्षा के लिए हॉस्टल , कौशल विकास,दूरस्थ गांवों तक मोबाइल मेडिकल यूनिट,सबको पोषण,उन्नत आजीवका,एवम दूरस्थ गांवों तक मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध कराना,इन सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जनजाति विभाग से सहायक आयुक्त,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबंधक,वन विभाग रेंजर , पीएचई विभाग से सहायक यंत्री,बिजली विभाग से सहायक यंत्री, तहसीलदार , जनपद पंचायत चीचली सीईओ ,महिला बाल विकास ,शिक्षा विभाग आदि सभी विभागों के प्रतिनिधिनियो ने अपना अपना प्रजेंटेशन रखा एवम सभी ने जल्द से जल्द सभी सेवाए उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम का संचालन देवराज गुर्जर अतिथि शिक्षक एवम समस्त अधिकारियों का आभार संस्था के प्राचार्य जीतलाल बिरनवार ने किया।इस मौके पर सरपंच राजू भारिया,जन शिक्षक संजय कुमार सोनी देवराज गुर्जर जमाड़ा, लक्ष्मी प्रसाद विश्वकर्मा,उपसरपंच हरचरण भारिया,दद्दू भारिया,भूरा भारिया,हरनारायण भारिया,संतोष विश्वकर्मा, हर्षित मेहरा,जयदीप मेहरा ,तेजराम भारिया एवम समस्त अधिकारी कर्मचारी ग्राम के सभी महिला पुरुष उपस्थित रहे।
संवाददाता :दीपक मालवीय
0 Comments