आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज़
मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। अब प्रदेश में सर्द हवाओं का कहर भी शुरू हो गया है। भोपाल, ग्वालियर, चंबल और शहडोल संभाग के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। वहीं कई जगहों पर तापमान में भारी गिरावट देखी गई है, जिसकी वजह से ठंड पड़ना शुरू हो गई है।मौसम विभाग ने बुधवार को 6 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो ग्वालियर में भी अगले 48 घंटों के दौरान बादल छाए रहने की संभावना है, इस दौरान ग्वालियर-चंबल संभाग में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है। 6 दिसंबर के बाद मौसम साफ होगा और उत्तरी हवाओं के कारण पारे के गिरते ही कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी।मौसम विभाग की माने तो 6 दिसंबर के बाद प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड की दस्तक होगी।
इन जिलों के लिए किया अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।आईएमडी के मुताबिक गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, नर्मदापुरम, सीधी, रीवा, सतना, सिंगरौली, जबलपुर, मंडला, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रायसेन, सीहोर, भोपाल, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, इंदौर में भी मध्यम से लेकर घनघोर कोहरा छाया रह सकता है।भोपाल, इंदौर, रतलाम, देवास, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, कटनी, उमरिया, जबलपुर, सागर, दमोह और नरसिंहपुर जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
0 Comments