सियार के हमले में बच्ची घायल
हटा /-.हटा तहसील के मड़ियादो थाना अंतर्गत घोघरा गाँव में सियार के हमले से एक बच्ची घायल हो गयी घायल होने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया जानकारी के अनुशार मोहनी पिता मानसिंह आदिवासी 10 वर्ष निवासी घोघरा अरहर के खेत में थी तभी अचानक सियार ने उस पर हमला कर दिया बच्ची के चिल्लाने पर परिजन मोके पर पहुंचे और तत्काल ही 108 एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल हटा ले कर पहुंचे जहा पर बच्ची की इलाज किया गया।
संवाददाता: राहुल नामदेव
0 Comments