प्याज के दाम बढ़ने पर लोगों के चेहरे पर ला दी मुस्कान।
अक्सर रुलाने वाला प्याज इन दिनों किसानों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रहा है। कृषि मंडी में प्याज के अच्छे दाम मिलने से किसान खुश है। दूर-दूर से किसान प्याज लेकर नीमच कृषि मंडी पहुंच रहे है। आवक ज्यादा होने से मंडी कमेटी ने हाल ही व्यापारियों से बात कर प्याज की नीलामी चंगेरा-डूंगलावदा स्थित नई मंडी में शुरु कर दी। जिससे किसानों का फिजूल में बर्बाद होने वाला समय भी बच रहा है। अब किसानों को प्याज को नीलामी कराने के लिए परेशान नहीं होना पड़ता, क्योंकि नई व्यवस्था के तहत प्याज नीलामी में किसानों का नंबर जल्दी आ रहा है।
संवाददाता: सफलता मुजावदिया
0 Comments