Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सिलावट समाज संगठन भारी संख्या में करेंगे रक्तदान*

 


सिलावट समाज संगठन भारी संख्या में करेंगे रक्तदान



आज गोटेगांव स्थित सिलावट समाज के प्रदेश कार्यालय में समाज की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें वरिष्ठ पदाधिकारी ने अपने-अपने विचार रखे इस एवं संगठन को सक्रिय मजबूत करने के अलावा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की


सिलावट समाज के द्वारा 28 दिसंबर में मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के सहयोग में युवा साथियों द्वारा भारी संख्या में रक्तदान करने पर सहमति बनी

रक्तदान कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सभी सामाजिक बंधु प्रदेश कार्यालय में 28 दिसम्बर को सुबह 10:00 बजे सिलावट समाज प्रदेश कार्यालय में इकट्ठे होंगे।

 वहां से सभी मिलकर रक्तदान के लिए प्रस्थान करेंगे

रक्तदान करने वाले समाज के इच्छुक व्यक्ति 27 दिसंबर शाम तक संगठन को सूचित करें एवं मोनू सिलावट ,दुर्गेश सिलावट को लिस्ट बनाने का जिम्मा दिया गयाबैठक सिलावट समाज के प्रदेश कार्यालय गोटेगांव में आयोजित की गई

बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष परम सिंह सिलावट, जितेंद्र चांदोलिया संरक्षक, दीनू छिरा महामंत्री,संजू सिलावट प्रदेश मीडिया प्रभारी, देवी सिंह परसवाल,पंचम सिलावट, दिनेश परसवाल सरपंच, राकेश बझैया,अजय सिलावट,युवा प्रदेश अध्यक्ष राजा सिलावट,देवेंद्र कनेरया, क्षीरसागर सिलावट,जय कनेरया,मनोज सिलावट, विनीत छिरा,अंजय छिरा, चंद्रभान सिलावट सहित अन्य पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधु उपस्थित रहे

संवाददाता :दीपक मालवीय

Post a Comment

0 Comments