Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पेटीएम बदलने जा रहा है अपनी ये सर्विस, लाखों लोगों को लग सकता है झटका।


 पेटीएम बदलने जा रहा है अपनी ये सर्विस, लाखों लोगों को लग सकता है झटका।



 पेटीएम से लोन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इन बातों कि होनी चाहिए जानकारी। कंपनी पेटीएम सर्विसेस में करनी जा रही हैं बदलाव। अब कंपनी का पूरा फोकस बड़े अमाउंट वाले लोन पर ही रहेगा। दरअसल कंपनी ने ये फैसला लोन के अमाउंट और प्रतिशत को ध्यान में रखते हुए लिया है।पेटीएम का यूज तो लाखों लोग करते ही हैं। रिचार्ज करवाना हो या कोई बिल का भुगतान करना हो तो सबसे पहले पेटीएम का ही नाम दिमाग में आता है। ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने पर्सनल लोन देने की शुरुआत की थी। अब कंपनी ने इसमें बदलाव करने का भी फैसला कर लिया है। कंपनी की तरफ से इसको लेकर बयान भी जारी किया गया है।

पेटीएम पर्सनल लोन

 पेटीएम अब  में काफी बदलाव करेगा। पेटीएम पोस्टपेड की तरफ से इसकी शुरुआत की गई थी। अब कंपनी छोटे लोन देने से बचेगी। यानी पूरा फोकस बड़े अमाउंट वाले लोन पर किया जाएगा। इस दौरान बड़े अमाउंट के पर्सनल लोन और मर्चेंट लोन दिए जाएंगे।कंपनी ने बताया, 'हमारे पोस्टपेड प्रोडक्ट में लोन भी शामिल था। इस दौरान हम 50 हजार रुपए से नीचे लोन दिया करते थे। अब हम इसकी मात्रा कम करने जा रहे हैं और पूरा फोकस बड़े अमाउंट वाले पर्सनल लोन पर रहेगा। हम यूजर्स को ध्यान में रखते हुए ये फैसला ले रहे हैं। हाल फिलहाल में इन चीजों पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।'रिपोर्ट में बताया गया कि करीब 70% पोस्टपेड लोन 50 हजार रुपए की कीमत से ही नीचे होते हैं। ये फैसला ऐसे समय में आया है जब रिसर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक्स और एनबीएफसी को असुरक्षित बिजनेस की रफ्तार थोड़ी धीमी करने के लिए कही है। पेटीएम ने इसके लिए हीरो फिनकॉर्प, आदित्य बिड़ला कैपिटल, प्राइमल फाइनेंस और क्लिक्स कैपिटल  के साथ मिलकर काम कर रहा था।ऐसे में अगर आप भी लोन लेने की तैयारी कर रहे थे तो आपको बड़े अमाउंट पर ही ज्यादा ध्यान देना होगा। इससे पहले लोग लोन लेने के बाद बिल का भी भुगतान करते थे। इसमें ज्यादा अमाउंट का बिजली बिल भी एक बड़ी वजह बन जाता था। हालांकि अब इसमें बदलाव होने जा रहा है।

संवाददाता:डॉली सोनी 




Post a Comment

0 Comments