Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सिंगरौली जिले में मुख्यमंत्री का संभावित दौरा 28 फरवरी को

 सिंगरौली जिले में मुख्यमंत्री का संभावित दौरा 28 फरवरी को

सूबे के मुखिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जिले में 28 फरवरी को प्रस्तावित दौरा है। बतौर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पहले सिंगरौली दौरे को लेकर जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु तैयारियो में जुट गया है। इस संबंध में कलेक्टर अरूण परमार के अध्यक्षता में एवं वन मण्डल अधिकारी अखिल बंसल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारियो के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित अधिकारियो को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जिले में 28 फरवरी को भ्रमण प्रस्तावित है विभागीय अधिकारी अपने अपने विभागो से संबंधित केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियो की सूची तैयार करे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के दौरान चयनित हितग्राहियो को मुख्यमंत्री जी के हाथो लाभान्वित कराया जाना है। उन्होने निर्देश दयि कि प्रधानमंत्री जन मन योजना के लाभ से कोई भी पात्र हितग्राही छूटे नही इसकी भी सूची तैयार करे प्रस्तुत करे। कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने विभागो से संबंधित ऐसे विकास कार्य जिनका भूमिपूजन, लोकापर्ण कराया जाना है इसकी सूची तैयार कर आज ही लोक सेवा प्रबंधक के पास दिया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुये जिले के सभी अधिकारियो को निर्देश दिये कि विभागीय अधिकारी हर हाल में मुख्यालय में उपस्थित रहे किसी को अवकाश की स्वीकृती नही दी जायेगी। उन्होने निर्देश दिये कि विभागीय अधिकारी अपने अधिनस्थो को भी बिना स्वीकृत अवकाश प्रदान न करे। उन्होने उपखण्ड अधिकारियो को निर्देश दिये कि राजस्व महा अभियान के तहत शत प्रतिशत राजस्व प्रकरणो का निराकरण करें। तथा अपने स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित कर राजस्व प्रकरणो का निराकरण सुनिश्चित कराये। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर अरविंद झा, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र सिंह धाकरे, तहसीलदार रमेश कोल, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, डीपीओ राजेश राम गुप्ता, सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग संजय खेडकर, जिला आपूर्ति अधिकारी पी.सी चन्द्रवंशी, उप संचालक पिछड़ा वर्ग योगेन्द्र राज,उद्योग प्रबंधक एस.आर मंसूरी, कृषि विभाग के अधिकारी मनोज सिंह, कार्यपालन यंत्री विद्युत, लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, नगर निगम सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments