Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सिंगरौली मे निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज मे किये गये कार्य के बदले मजदूरी के लिए अनशन पर बैठे लिए मजदूर

 सिंगरौली मे निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज मे किये गये कार्य के बदले मजदूरी के लिए अनशन पर बैठे लिए मजदूर


लगभग 5 माह की मजदूरी पाने हेतु आज चौथा दिन धरना प्रदर्शन जारी, कंपनी के सामने शासन - प्रशासन नतमस्तक
बैढ़न जिला मुख्यालय बैढ़न के पास नौगढ़ मे निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग के मुख्य गेट पर कार्य बंद कर मजदूर अपने मजदूरी की राशि पाने को लेकर एटक यूनियन के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल धरना प्रदर्शन कर अपने मजदूरी की मांग पर आज चौथे दिन अड़े हुये हैं और वही शासन प्रशासन और कंपनी के इशारे पर शासन प्रशासन नत- मस्तक है .
वही मजदूरों का कहना है कि लगभग 22 मजदूर जिसमें महिला पुरुष दोनों लगभग 5 से 6 माह तक मजदूरी का कार्य कर चुके है और वही लगभग 8 से 12 घंटे तक दिन रात मजदूरी किये है जिसमें एक - एक मजदूर किसी का कुछ कुछ जैसे लगभग 10 हजार से लेकर 45 हजार रूपये दिन रात मेहनत मजदूरी का पैसा बकाया है जो संतोष यादव डीवीपीएल कम्पनी लिमिटेड का पेटीदार ठेकेदार है जो मजदूरी का रुपया लेकर गायब है जिसको लेकर जिला कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, कोतवाली थाना बैढ़न, नवानगर थाना और कंपनी के मुखिया को इस बात की सूचना दी गयी इसके बावजूद भी मजदूरों का मजदूरी पैसा अभी तक न मिलने के कारण मजदूर मजदूरी का पैसा पाने हेतु धरने पर बैठे हुये हैं, जब मजदूरों का रोज का कमाना और खाना है तो इतने महीनों से कंपनी पैसा रोक कर मजदूरों के जीवनयापन को प्रभावित कर रही है ऐसे में देखना ये होगा की आखिर कब तक न्याय मिलेगा।
संवाददाता : आशीष सोनी


Post a Comment

0 Comments