बरगवां रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास एवं ओव्हरब्रिज की रखी गयी आधारशीला
बरगवां के ओव्हरब्रिज एवं स्टेशन के पुनर्विकास का आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल के माध्यम से भूमि पूजन किये। इस अवसर पर बरगवां रेलवे स्टेशन पर भाजपा के पदाधिकारी एवं रेलवे जबलपुर के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 41 हजार करोड़ रूपये लागत की रिकॉर्ड 2000 से अधिक रेल परियोजनाओं की देशवासियों को सौगात दी हैं। जिनमें शामिल हैं 554 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास, साथ ही 1500 रोड ओवर ब्रिज एवं अंडरपास का शिलान्यस, लोकार्पण तथा देश को समर्पण। इस कड़ी में राज्य के 80 से अधिक रेल्वे स्टेशनों में सिंगरौली के बरगवां रेल्वे स्टेशन का भी चयन हुआ है। जिन 1500 रोड ओवरब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास, लोकार्पण और देश को समर्पण किया किया है, उनमें क्षेत्र के बरगवां स्टेशन का पुनर्विकास तथा बरगवां रोड ओवरब्रिज अंडरपास सहित पूरे मध्य प्रदेश में कुल 146 रोड ओबरब्रिज और अंडरपास शामिल हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए केंद्र सरकार की इस सौगात को बड़ी उपलब्धि बताई। भाजपा जिला अध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, जिला मंत्री दिग्विजय सिंह धु्रव, कमल किशोर गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष के साथ रेलवे अधिकारी अनिल अग्रवाल, वरिष्ट मंडल अभियंता, जेपी पाठक, सहा. मंडल अभियंता, शिवम् चौधरी, मंडल सं. एवं दूरसंचार अभियंता जबलपुर, चीफ वेल्फेयर इंस्पेक्टर संजय सिंह, चन्दन प्रसाद प्रजापति, वेल्फेयर इंस्पेक्टर, स्टेशन प्रबंधक रामेश्वर मीना, मु. वाणिज्य निरीक्षक नंदन कुमार, वरि.खण्ड अभियंता कार्य शैलेश गुप्ता, आरपीएफ टी आई आदित्य निगम बरगवां रेलवे स्टेशन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी तथा भारी तादात में विशाल जन समूह मौजूद रहा।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments