ज्ञानेद्र द्विवेदी ने कहा किसानों के हर दुख की घड़ी में साथ है कांग्रेस पार्टी
बीते दो दिनों में हुई अत्यधिक बारिश और ओला की मार से सिंगरौली जिला के तहसील चितरंगी, देवसर और सिंगरौली में खेती को भारी नुकसान हुआ है। किसानों के अरहर,चना, मसूर, मटर तथा अलसी, राई, सरसों के साथ गेहूं , जौ के फ सलों के तबाही से किसान सदमे में है। जिला प्रशासन तत्काल प्रत्येक खेतों तक क्षति का सर्वेक्षण कराकर किसानों को क्षतिपूर्ति प्रदान करें। जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने एक वक्तव्य जारी कर असमय बारिश और ओलावृष्टि से जिले भर में किसानों के खेती को हुए अत्यधिक नुकसान के लिए जिला प्रशासन से तत्काल चितरंगी, देवसर और सिंगरौली में राजस्व अमले को सक्रिय कर प्रत्येक खेत तक फ सलों के तबाही का सर्वेक्षण करने किसानों को क्षतिपूर्ति देने की मांग की है। साथ ही किसानों के धान खरीदी का भुगतान तत्काल उनके खाते में किया जाए । उन्होंने कहा कि किसानों का हितैषी बनने वाली भाजपा सरकार जरूरत के समय किसान से मुंह मोड़ लेती है। कितने दुर्भाग्य की बात है कि भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि आपदा की इस घड़ी में किसानों से दूरी बनाकर रखें हैं। कांग्रेस पार्टी दुख और आपदा के इस घड़ी में किसान के साथ है ।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments