मोरवा विस्थापन मंच एनसीएल प्रबंधन से चर्चा कर सौंपेगा ज्ञापन
मोरवा विस्थापन मंच द्बारा शिव मन्दिर परिसर में बैठक आयोजित किया गया। जिसमें विस्थापन से प्रभावित लोगों ने अपने अपने विचार कर मंच द्बारा तैयार किए गए ऐजेंडा पर सहमति दी गई। बैठक में तय किया गया कि मंगलवार को एनसीएल प्रबंधन से मिलकर चर्चा कर 24 सूत्रीय मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया। यह भी कहा गया कि यदि एनसीएल प्रबंधन हमारी मांगो पर अपनी सहमति नहीं देने पर मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। मंच की प्रमुख मांगो में सेक्शन-9 (1) के तहत अर्जित की जाने वाली समस्त भूमि को स्थाई मुनारा या ट्रेंच बनाकर चिन्हित किया जाय । पुनर्वास का स्थान मोरवा से सटे नगर निगम के वार्ड क्रमांक-1 के पास स्थित खनहना से लेकर सिंगरौली रेलवे स्टेशन के बीच बिजुल नदी के उत्तरी एवं दक्षिणी भाग में किया जाए और उस स्थान को नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित करते हुए स्मार्ट सिटी के मानकों के अनुसार विकसित किया जाए।
विस्थापन, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना का रोड मैप बनाकर सार्वजनिक स्थान पर जनता दरबार लगाकर स्पष्ट किया जाये ।
सेक्शन-9(1) के तहत अर्जित की जाने वाली समस्त भूमि का अर्जन एक-मुश्त किया जाए। सेक्शन-9(1) के तहत अर्जित की जाने वाली समस्त भूमि का अर्जन, विस्थापन और पुनर्वास एक तय समय सीमा के अन्दर किया जाये। अर्जित की जाने वाली समस्त भूमि एवं परिसम्पतियों का मूल्यांकन वर्तमान में नगर निगम सिंगरौली के ऐसे वार्ड जिनका वर्तमान बाजार मूल्य सबसे अधिक हो, को आधार मानकर बाजार मूल्य तय करने इत्यादि मांगो को शामिल किया गया है।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments