भीम आर्मी एकता मिशन कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाये महामानव भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती
सिंगरौली जिले के विधानसभा क्षेत्र चितरंगी अंतर्गत ग्राम पंचायत सुकहर में धरती के हर जीवों के रक्षक महामानव संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 133 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। अंबेडकर जयंती समारोह ग्रामीणों द्वारा आयोजित किया गया जहां सर्वप्रथम अंबेडकर चौक स्थित डॉ.बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण कर उनके चरणों में पुष्प अर्पित किया गया, इसके बाद शोभा यात्रा निकाली गई।
ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भीम आर्मी एकता मिशन के पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित ग्रामीण जन एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शोभा यात्रा सुकहर धरौली नटवार , गड़वानी, सुकहर कुड़ैनिया का होते हुए कार्यक्रम स्थल गल्ला गोदाम पानी टंकी के पास पहुंचे
जिस दौरान संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ .बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अनुवाई उनके संघर्षों को याद करते हुए बाबा साहेब अमर रहे जय भीम के नारे लगाए।
इस अवसर पर डॉ. बाबासाहेब के मिशन को आगे बढ़ाने वाले दलित शोषित वंचित समाज के संरक्षक शिव मूर्ति साकेत, समाज सुधारक भैया लाल सकेत, उर्मिला रावत अध्यक्ष अखिल भारतीय क्रांतिकारी महिला संगठन, डॉक्टर अजीत पटेल, श्री कान्त मिश्रा अपने अपने भाषा में बाबा साहेब के जीवनी उनके संघर्षों को बताते हुए उनके द्वारा दिए गए अधिकारों को उनके द्वारा दिए गए संविधान को रक्षा करने का संकल्प लिए, पत्रकार आर. पी. सोनी, भीम आर्मी एकता मिशन अंबेडकर जयंती समारोह के कार्यकर्ता राहुल कुमार आजाद, जीत लाल चौधरी पत्रकार, राधेश्याम भारती पत्रकार, अमृत विश्वकर्मा पत्रकार, पतिराज साकेत समाजसेवी, अनिल साकेत, रमेश साकेत, अशोक साकेत, सुखेन्द्र साकेत , प्रकाश साकेत, शिवलाल साकेत , शिवकुमार साकेत, संतोष साकेत, लखनलाल साकेत, फूल सिंह ,रामसजीवन , बैगा ,के अलावा कई सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण नौजवान महिला पुरुष बच्चे उपस्थित रहे अंत में लड्डू समोसा खा कर खुशियां मनाएं।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments