Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मच्छरदानी वितरण में किया गया जमकर भ्रष्टाचार किसी को चार तो किसी को किसी को एक भी नहीं मिली मच्छरदानी

 मच्छरदानी वितरण में किया गया जमकर भ्रष्टाचार किसी को चार तो किसी को किसी को एक भी नहीं मिली मच्छरदानी

सिंगरौली जिले के महिला एवम बाल विकास चितरंगी अंतर्गत ग्राम पंचायत सुकहर के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 से है जहां मलेरिया विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरदानी वितरण आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से कराया गया लेकिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर व्यवस्था और हंगामा देखा गया।

कुछ लोगों को चार तो कुछ लोगों छः सात कुछ लोगों को बिना मच्छरदानी दिए ही खाली हाथ लौटा दिया गया।
मलेरिया डेंगू जैसी बीमारियों से बचने के लिए मलेरिया विभाग सभी परिवारों को मच्छरदानी उपलब्ध करा रहा है इसमें सर्वे में कोई बंधन नही
था विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्रों से वार्ड के सभी परिवारों की सूची मांगी थी।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सर्वे कर वार्ड के सभी मकानों व परिवारो की सूची विभाग को दी थी जिस आधार पर मच्छरदानी वितरण किया जाना था जिससे वार्ड में कोई परिवार मच्छरदानी से वंचित न रहे।
मच्छरदानियों पर कीटनाशक का छिड़काव किया गया है जिससे मच्छर मच्छरदानी पर बैठते ही मर जाएगा इसलिए मच्छरदानियों को सावधानी से प्रयोग करने की समझाइश भी लोगों को देनी थी लेकिन आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसा कुछ भी नहीं किया गया।
*बची हुई मच्छरदानी को ऑटो में भर आशा कार्यकर्ता ले गई अपने घर*
वही ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र में रखी हुई मच्छरदानी को आशा कार्यकर्ता अनिता यादव द्वारा अपने परिवार में बांटने के लिए बता कर ऑटो में लाद कर अपने घर ले गई और बोली कि मच्छरदानी खतम हो गई अब किसी को नहीं मिलेगी दोबारा आएगी तो मिलेगी।
इस संबंध में आशा कार्यकर्ता अनिता यादव से फोन कर जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हम हितग्राहियों की मच्छरदानी लाई हूं हमारे घर में 40 –50 लोग हैं उनके लिए है।
संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments