सतना के दिनेश कुमार त्रिपाठी संभालेंगे नए नौसेना प्रमुख की जिम्मेदारी
श्री त्रिपाठी अपने 40 साल के लंबे करियर में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं भारतीय नौसेना के जहाजों वीनश, किर्च और त्रिशूल की कमान संभाल चुके हैं। उन्होंने कई अहम परिचालन और स्टाफ नियुक्तियों पर भी काम किया है, जिनमें पश्चिमी बेड़े के बेड़े संचालन अधिकारी,नौसेना संचालन निदेशक,नई दिल्ली में प्रधान निदेशक,नेटवर्क सेंट्रिक ऑपरेशंस और प्रधान निदेशक नौसेना योजना शामिल हैं। रियर एडमिरल के रूप में वह नौसेना स्टाफ के सहायक प्रमुख (नीति और योजना) और पूर्वी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं। वो एक खास युद्ध कौशल के लिए जाने जाते हैं। उनकी शुरुआती शिक्षा 5वीं तक गांव में सतना में और उसके बाद सैनिक स्कूल रीवा और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला से की है। उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) और नौसेना मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments