आदतन अपराधी के कब्जे से आधा दर्जन से अधिक चोरी की मोटर साइकिल बरामद शातिर चोर गिरफ्तार
सागर में आए दिन हो रही मोटर साइकिल चोरी को लेकर पुलिस प्रशासन को बड़ी सफलता मिली है
पुलिस थाना मोतीनगर में इतवारी वार्ड निवासी ने थाना मोतीनगर में रिपोर्ट की थी कि दिनांक 15.4.24 को सुबह 07.00 बजे घर से हीरो होंडा एचएफ डीलक्स मोटर साईकिल से भाग्योदय अस्पताल गया था। जहां पर पार्किंग में मोटर साईकिल को खड़ा किया था। शाम करीब 06.00 बजे देखा तो मोटर साईकिल वहां पर नहीं थी. कोई अज्ञात चोरी मेरी मोटर साईकिल को चोरी करके ले गया है। रिपोर्ट पर सूचना आसपास के थानों को दी गई।
घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी द्वारा आरोपी व चोरी गयी मोटर साइकल की तलाश हेतु थाना प्रभारी मोतीनगर को निर्देश दिये गये। अति. पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा व नगर पुलिस अधीक्षक यश बिजौरिया के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी व चोरी गयी मोटर सायकल की तलाश पुराने चोरों से पूछताछ कर, सीसीटीव्ही फुटेज व घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ करने के आधार पर आरोपी मोनू ठाकुर पिता जगत सिंह उम्र 22 साल निवासी ग्राम पडारसोई चौकी सीहोरा थाना राहतगढ जिला सागर को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे से चोरी की गई 07 मोटर साईकिलें कीमती करीब 3,00,000 लाख रुपए की बरामद की गई हैं, जिन्हें आरोपी ने विभिन्न स्थानों से चोरी की थीं।
थाना प्रभारी मोतीनगर निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत , एवम् उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
संवाददाता : हेमंत लडिया
0 Comments