शासन के पैसे का बंदरबाट घटिया सामग्री के उपयोग से गुणवत्ता विहीन हो रहा निर्माण कार्य
जनपद पंचायत चितरंगी अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी प्रथम में निर्माणाधीन चेक डैम जिसकी लागत लगभग 14 लाख रुपए बताया जा रहा है, मिट्टी मिली खराब गिट्टी 40 एम एम एवं बोल्डर पत्थर का उपयोग कर पंचायत के जिम्मेदार और उपयंत्री के साठ गांठ से बिना तकनीक आधार के मनमाने ढंग से निर्माण कार्य जारी है।
जिसमें डस्ट और रेत गिट्टी सीमेंट खराब किस्म का तो उपयोग किया ही जा रहा है,
ग्रामीण बता रहे हैं किए गए निर्माण कार्य की स्थिति से साफ जाहिर है कि बिना तकनीक अमले की देख रेख के निर्माण कार्य के नाम पर थूका लपेट की जा रही है ऐसे में घटिया और गुणवत्ता विहीन कार्य संरचना का भविष्य क्या होगा साफ जाहिर है परंतु पंचायत में निर्माण कार्य में की जा रही धांधली से स्पष्ट है कि भ्रष्टाचार कर जिम्मेदार अपने जेब भरने और सरकारी धन से अपना भविष्य जरूर चमका रहे हैं।
इस तरह के घटिया और गुणवत्ता विहीन में तकनीक अमले की साठ गांठ भी साफ जाहिर है निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीण जन नाराज हैं किंतु आम जनता की सुनवाई ना तो जनपद पंचायत में हो रही है और ना ही सब इंजीनियर सुनता है उल्टा भ्रष्ट लोगों को जनपद क्षेत्र में खुला संरक्षण दिया जा रहा है जिसके चलते पूरे जनपद क्षेत्र में खुलेआम भ्रष्टाचार कर निर्माण कार्य की राशि सरपंच सचिव और सब इंजीनियर की साठ गांठ से हड़प की जाती है।
वही घटिया तरह से निर्माण कार्यों को ऊपर से लीप पोत कर ठीक कर दिया जाता है।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments