Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जिले में तेन्दूपत्ता तोड़ाई का कार्य पकड़ा जोर श्रमिक भी व्यस्त एक पखवाड़े तक टूटेगा तेन्दूपत्ता, 100 गड्डी की कीमत 400 रूपये है फिक्स

 जिले में तेन्दूपत्ता तोड़ाई का कार्य पकड़ा जोर श्रमिक भी व्यस्त एक पखवाड़े तक टूटेगा तेन्दूपत्ता 100 गड्डी की कीमत 400 रूपये है फिक्स

जिले में तेन्दूपत्ता तोड़ाई का कार्य जोर पकड़ लिया है। नौ वन परिक्षेत्रों के 75 प्राथमिक वनोपज समितियों के माध्यम के द्वारा गावों में फड़ लगाकर तेन्दूपत्ता का संग्रहण कार्य कराना शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि जिले में तेन्दूपत्ता बहुतायत है। जहां जिले के वन क्षेत्रों में पिछले तीन दिन पूर्व से तेन्दूूपत्ता संग्रहण का कार्य जोर पकडऩे लगा है। आलम यह है कि जिले के 75 प्राथमिक वनोपज समितियों के माध्यम से गांव-गांव में तेन्दूपत्ता का फड़ लगाकर संग्रहण का कार्य शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जिले में करीब 17 लाख मानक बोरा तेन्दूपत्ता के संग्रहण का करने का लक्ष्य रखा गया है। जहां अभी करीब 16 हजार मानक बोरे तेन्दूपत्ता तोड़ाई का कार्य किया जा चुका है। एक सैकड़ा तेन्दूपत्ता के गड्डियों की कीमत 400 रूपये तय है। जहां अधिकांश मजदूर 2 से लेकर 5 सैकड़ा तक तेन्दूपत्ता गड्डी की तोड़ाई कर फड़ों में पहुंचा रहे हैं। हालांकि इस दौरान तेन्दूपत्ता की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इधर फड़मुंसी बताते हैं कि अभी कम से कम 30 मई तक तेन्दूपत्ता के संग्रहण का क ार्य किया जा रहा है। अधिकांश मजदूर इसी कार्य में ज्यादा व्यस्त हैं। उन्हें तेन्दूपत्ता के तोड़ाई के कार्य में अच्छा फायदा होता है। हालांकि पहले जैसे अब तेन्दूपत्ता के पेड़ जंगलों में नही रह गये हैं

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments