Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सीएम हेल्पलाइन में नप सिरमौर को मप्र में मिला 23वा स्थान

 सीएम हेल्पलाइन में नप सिरमौर को मप्र में मिला 23वा स्थान

नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल द्वारा प्रदेश की 423 नगरीय निकायो की सीएम हेल्प लाइन की माह अप्रैल 2024 की 20 मई 24 को ग्रेडिंग जारी की गई है ।

रीवा, सीधी,सतना, मैहर, मऊगंज सहित शहडोल संभाग में नगर परिषद सिरमौर को CM हेल्प लाइन 181 में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण में 100 प्रतिशत अंक A ग्रेड के साथ लगातार 15वी बार रीवा संभाग में प्रथम स्थान मिला है ।
जनसंपर्क प्रभारी अश्वनी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा संचालित अति महत्वाकांक्षी जन कल्याणकारी योजना सीएम हेल्प लाइन की माह अप्रैल 2024 की 20 मई 2024 को जारी ग्रेडिंग में प्रदेश की 423 नगरीय निकायो में नप सिरमौर को मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉक्टर एस बी सिद्दीकी द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रदेश में 23वा स्थान मिला है ।जबकि रीवा केरीवा,सतना,सीधी, शहडोल, मऊगंज,मैहर जिले में प्रथम स्थान मिला है । मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉक्टर एस बी सिद्दीकी के द्वारा सतत निगरानी व शिकायतो पर किए गए निराकरण के कारण नगर परिषद सिरमौर को मप्र की 423 नगर पालिका, नगर परिषदों में 23वां एवं रीवा संभाग में ( रीवा, सीधी, सतना, शहडोल,मैंहर, एवं मऊगंज में ) लगातार 15वीं मर्तबा प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ।

सीएमओ सिरमौर ने जताया आभार

संचालनालय नगरीय प्रशासन भोपाल से सीएम हेल्पलाइन की जारी ग्रेडिंग में नगर परिषद सिरमौर द्वारा लगातार 15वी वार रीवा संभाग में प्रथम स्थान आने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉक्टर एस बी सिद्दीकी ने नप अध्यक्ष संदीप सिंह सहित कलेक्टर रीवा, सयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन रीवा संभाग, परियोजना अधिकारी जिला शहरी एवम विकाश अभिकरण रीवा सहित वरिष्ठालय के प्रति आभार व्यक्त किया है ।
साथ ही डां. एस बी सिद्दीकी ने निकाय में पदस्थ सीएम हेल्पलाइन प्रभारी सहित सभी कर्मचारियों को बधाई दिया है।

क्या कहते हैं अधिकारी

सीएम हेल्पलाइन शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना है । प्राप्त शिकायतो को सर्वोच्च प्राथमिकता से जांच उपरांत कार्यवाही की जाती है।
शिकायतो की सतत निगरानी के लिए सीएम हेल्पलाइन प्रभारी को निर्देश दिए गए है । जिसकी मॉनिटरिंग स्वय मेरे द्वारा की जाती है । नप अध्यक्ष संदीप सिंह सहित सभी जनप्रतिनिधियों का सतत सहयोग मिला जिसका परिणाम प्रदेश में 23 वा स्थान एवम संभाग में लगातार 15वी बार प्रथम स्थान मिला है ।
नप सिरमौर विकाश में भी प्रदेश में सिरमौर रहे । सभी नागरिकों को शासन की संचालित योजनाओं का लाभ मिले जिसके लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
सीएम हेल्प लाइन में संभाग एवम प्रदेश में लगातार नाम रोशन करने के लिए सीएमओ सहित कर्मचारियों को बधाई ।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments