अफसरों की अनदेखी गांव में दो हैंडपंप हैं लेकिन एक हैंडपंप में जंग लगा पानी दूसरे का जलस्तर घटा
सरकर खालसा में गहराया पेयजल संकट, हैंडपंप पर पानी के लिए महिलाओं में बन रही विवाद की स्थिति गहराया जल संकट बल्देवगढ़ जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरकर खालसा में इन दिनों पीने के पानी का संकट गहरा गया है। ग्रामीण एक-एक पानी की खेप के लिए मोहताज हैं, फिर भी जनप्रतिनिधि उनकी कोई सुध नहीं ले रहे हैं। बल्देवगढ़ जनपद के सरकर खालसा की आबादी 400 के करीब है। जहां पर अधिकांश दलित वर्ग के लोग निवासरत हैं। गांव में कहने को तो दो हैंडपंप हैं लेकिन एक हैंडपंप में जंग लगा पानी निकलता है एवं दूसरे हैंडपंप जो कि बुद्धा वंशकार के घर के पास लगा हुआ है, उसका जलस्तर कम होने के कारण थोड़ा बहुत पानी निकलता है। ऐसे में सुबह 5 बजे से ही ग्रामीणों की लाइन लगना शुरू हो जाती है। घंटों इंतजार के बाद गांव के लोगों को बमुश्किल एक खेप पानी मिल पाता है।गांव की महिला हज्जू बाई अहिरवार का कहना है कि गांव में पिछले तीन-चार माह से पानी की बेहद कमी है लेकिन कोई इस पर ध्यान नहीं देरहा है। वहीं जसोदा अहिरवार का कहना है कि एकमात्र हैंडपंप का पानी पीने के लायक है। उसमें से लगातार पानी का दोहन होने से जलस्तर गिरता जा रहा है। ऐसे में पानी के लिए बड़ी मशक्कत करना पड़ती है, पानी भरने के दौरान अब तो रोजाना महिलाओं में विवाद की स्थिति भी बनने लगी है।
स्थानीय लोग बोले - गांव के
सार्वजनिक कुएं में ब्लीचिंग पाउडर डलने के बाद किया जा सकता है पानी का उपयोग ।गांव की लच्छी अहिरवार का कहना है कि अगर गांव में नल जल योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचने लगे तो हम गांव वालों को कुछ राहत मिल जाएगी। घंटों हैंडपंप पर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा लेकिन कोई भी हमारी समस्याओं का समाधान नहीं कर रहा है। वहीं महेंद्र अहिरवार का कहना है कि गांव में पिछले दो माह से पानी की कमी है लेकिन न तो पीएचई विभाग का ध्यान इस ओर है और न ही ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव का। जिसका खामियाजा गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। गांव में एक सार्वजनिक कुआं है लेकिन उसका पानी खराब होने के कारण कोई उसे पीता नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग या पंचायत द्वारा अगर उसमें ब्लीचिंग पाउडर डालकर उसका पानी शुद्ध कर दिया जाए तो कुछ हद तक पानी की समस्या दूर हो सकती है। इनका कहना है :
गांव के लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा ...गांव में पीने के पानी की समस्या का जल्दी ही समाधान कराया जाएगा। पीएचई विभाग के अधिकारियों की टीम को मौके पर भेजकर स्थिति पता करवाते हैं।
संवाददाता का नाम - मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments