Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कलेक्टर ने किया मतगणना समीक्षा तैयारियां पूर्ण कर प्रस्तुत करें प्रतिवेदन

 कलेक्टर ने किया मतगणना समीक्षा तैयारियां पूर्ण कर

प्रस्तुत करें प्रतिवेदन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला के अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में मतगणना दिवस के तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है, उसे आपसी समन्वय बनाकर कार्यों को किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने ननि आयुक्त को निर्देश दिया कि मतगणना स्थल पर साफ -सफाई, पेयजल अन्य कि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। वही अधीक्षण यंत्री विद्युत को मतगणना दिवस पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिये कि मतगणना स्थल पर वैकल्पिक रूप में जनरेटर की व्यवस्था करें। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिये कि मतगणना कार्य में लगने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को मतगणना का प्रशिक्षण भी दिया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि मतगणना दिवस पर पूरे समय मेडिकल टीम उपस्थित रहें। साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद झा, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सृजन बर्मा, अखिलेश सिंह, राजेश शुक्ला, सुरेश जाधव, ननि आयुक्त डीके शर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, एनआईसी अधिकारी गौरव, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री पीएचई, ननि उपायुक्त आरपी बैस सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments