राहुल गाँधी द्वारा मुद्दा उठाये जाने के बाद मध्यप्रदेश सीएम एक्शन में
सागर जिले का बरोदिया नौनागिर में पिछले दिनों घटित घटनाक्रम ने राजनैतिक माहौल को गर्म कर दिया है। यह गांव पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है। यहां पिछले तीन दिनों से नेताओं का जमावड़ा हो रहा है। एमपी के सीएम मोहन यादव बुधवार को बरोदिया नोनागिर गांव पहुंचे। यहां पीड़ित दलित परिवार से मुलाकात करते हुए उन्होंने गांव में पुलिस चौकी खोलने और पीड़ित परिवार को 8.25 लाख की मदद का ऐलान किया गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में सागर जिले के बरोदिया नोनागिर गांव में पुरानी दुश्मनी के चलते लोगों के एक गुट ने नितिन अहिरवार की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। नितिन की हत्या की रिपोर्ट उसकी बहिन ने लिखवाई थी पिछले सप्ताह ही मृतक नितिन के चाचा की आरोपियों द्वारा पीट पीट कर मार डाला था | उसके कुछ दिनों बाद ही मृतक की बहन की भी रहस्यमयी तरीके से एबुलैंस से गिरने की वजह से मौत हो गई | विपक्ष का आरोप है कि आरोपियों को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है | इस मामले में कुछ कांग्रेस नेता गांव आकर पीड़ित परिवार से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवार की राहुल गाँधी से भी बात करवाई | राहुल गाँधी ने इस मामले को लेकर ट्वीट करके भाजपा सरकार पर सवाल उठाये | मामले में बढ़ती राजनैतिक गरमा गर्मी में अंततः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी क्षेत्रीय विधायक के साथ पहुंचे और पीड़ित परिवार को पीड़ित परवार के समक्ष सहानुभूति जाहिर की | उन्होंने कहा कि घटनाएं आपस में रंजिश के कारण हो रही हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने विपक्ष को इस मुद्दे पर राजनीती ना करने की नसीहत भी दी | हालांकि यदि इस मामले में सियासत ना हुई होती तो शायद गांव को पुलिस चौकी और परिवार को ढाढ़स ना मिल पाता
संवाददाता : हेमंत लड़िया
0 Comments