Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

थाना प्रभारी की आंख फोड़कर बनाई दहशत, शराब तस्करी में गया जेल

 थाना प्रभारी की आंख फोड़कर बनाई दहशत,

शराब तस्करी में गया जेल

सीधी जिले से लाकर गोविंदगढ मे करता था सप्लाई

र्गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल शातिर तस्कर जीवेद्र सिंह को पकड़ने में कामयाब हो गये। थाना क्षेत्र के ग्राम बांसा निवासी जीवेद्र सिंह पिता बद्री सिंह 44 वर्ष का आतंक इस कदर था कि पुलिस भी किनारा काट लेती थी। जीवेद्र सिंह बेखौफ गांजा, शराब ही नहीं जंगल से सागौन कटवाकर उसकी तस्करी करता था। उसका यह गोरखधंधा वर्षों से फलफूल रहा। लेकिन शुक्रवार की रात उसके सिर पर शनि मंडरा गये और 18 पेटी देशी शराब के साथ पकड़ा गया। थाना प्रभारी गोविंदगढ़ शिवा अग्रवाल के हाथ शातिर तस्कर जीवेद्र सिंह का चेला रामशरण कोल पिता स्व मोलई को 60 वर्ष निवासी बांसा थाना गोविंदगढ़ भी लगा। थाना प्रभारी गोविंदगढ़ शिवा अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की मड़वा प्रेमनगर मोड पर सफेद रंग की सफारी गाड़ी क्रमांक एमपी 17 टीए 2254 में 18 पेटी देशी शराब पकड़कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकडी गई शराब की कीमत पुलिस ने 63 हजार रुपए आकी है। आरोपी जीवेद्र सिंह एवं रामशरण कोल के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम पर किया था हमला, एसपी ने बुलाया था हेलीकॉप्टर
घटना वर्षों पुरानी है गोविंदगढ़ थाना के प्रभारी टीएस गौतम और एसपी पुरुषोत्तम शर्मा हुआ करते थे, उन दिनो पुलिस का भी जलजला हुआ करता था। वही दूसरी ओर बांसा निवासी बद्री सिंह और उनके परिवार का भी आसपास दबदबा हुआ करता था। एक गिरफ्तारी वारंट पर तत्कालीन थाना प्रभारी गोविंदगढ टीएस गौतम पुलिस बल के साथ बद्री सिंह को गिरफ्तार करने उनके घर जा पहुंचे। पुलिस को देखकर बद्री सिंह का पूरा परिवार हमला बोल दिया, इस हमले में थाना प्रभारी गोबिंदगढ़ की मौके पर ही आंख फूट गई थी, जिसके इलाज के लिए तत्कालीन एसपी पुरुषोत्तम शर्मा ने तत्काल हेलीकॉप्टर बुलाकर इलाज के लिए घायल थाना प्रभारी को चेन्नई भेजा था।
बड़ा भाई रीवा जेल में काट रहा सजा

शराब तस्करी में पकड़ा गये तस्कर जीवेद्र सिंह का बड़ा भाई शिवेंद्र सिंह रीवा जेल में सजा काट रहा है। न्यायालय ने उसे गुढ थाना में दर्ज एनडीपीएस एक्ट में तीन माह पूर्व सजा सुनाई है। वैसे तो उस पर तस्करी से जुड़े और भी मामले आसपास के थाना में दर्ज है।

शराब ठेकेदार के गुर्गो की भूमिका भी आई नजर
यदि हम सूत्रो की बाती पर भरोसा करें तो पुलिस की इस उपलब्धि के पीछे गोविंदगढ़ शराब दुकान के ठेकेदार के गुर्गों की भूमिका नजर आई है। सूत्र बताते है कि ठेकेदार को मालूम था कि शातिर बदमाश जीवेंद्र सिंह सीधी जिले के बधवार शराब दुकान से अवैध शराब लाकर उनके क्षेत्र में बेचता है, लेकिन उसके खौफ से ठेकेदार और उसके गुर्गों की हिम्मत नहीं पड रही थी। शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस की मदद से ठेकेदार के गुर्गों ने छुहिया घाटी पर घेराबंदी कर अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ शातिर तस्कर को धर दबोचा।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments