लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा दावा
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा, "लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान एक जून को है. देश का एक-एक नागरिक इस अंतिम चरण में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे. 4 जून को जब नतीजे आएंगे तब भारत का परचम विश्व पटल पर लहराएगा. प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी पारी में भारत को तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में 2027 तक उभारने की दिशा में हम सब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून 2024 को होगा. सुबह 7.00 बजे से लेकर शाम 6.00 बजे तक वोटिंग होगी. इसके बाद चार जून को नतीजों की घोषणा की जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी इसी चरण में चुनाव होना है. इससे पहले प्रधानमंत्री तमिलनाडु के कन्याकुमारी में 45 घंटे की साधना में लीन हो गए हैं. मध्य प्रदेश में चुनाव के लिए चार चरणों में मतदान संपन्न कराया गया. 19 अप्रैल से लेकर 13 मई के बीच सभी 29 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र गुना में 7 मई को तीसरे चरण में मतदान हुआ. भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने कांग्रेस ने राव यादवेंद्र सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. दोनों की किस्मत का फैसला चार जून को हो जाएगा.
0 Comments