Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लोक जैव विविधता निर्माण की P. R. A. बैठक संपन्न

 लोक जैव विविधता निर्माण की P. R. A. बैठक संपन्न

मध्य प्रदेश शासन जैव विविधता बोर्ड भोपाल के तत्वाधान में ग्राम पंचायत स्तर पर जैव विविधता पंजी का निर्माण किया जा रहा है जिसके अंतर्गत जनपद पथरिया में भी 5 ग्राम पंचायत में बीएमसी में जैव विविधता पंजी का निर्माण किया जाना है जिसकी P. R. A. की बैठक ग्राम पंचायत बेलखेड़ी में हुई, बैठक का मुख्य उद्देश्य लोक जैव विविधता पंजी निर्माण में लोगों की सहभागिता के साथ-साथ जैव विविधता संरक्षण हेतु जन चेतना जागृति भी है इसमें पवन कुमार पटेल द्वारा पीवीआर निर्माण का उद्देश्य, महत्व तथा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष फायदा की जानकारी दी गई इस अवसर पर समुदाय ज्ञान धारकों किसानों का ग्राम वासियों ने अपने परंपरागत ज्ञान को साझा किया, मनोज मिश्रा ने अनेक औषधीय पौधों द्वारा उपचार के बारे में बतलाया एस अवसर पर बद्री प्रसाद पटेल, घनश्याम पटेल, मन्नू लाल पटेल, पूनम पटेल, हर सेवक पटेल, दिग्विजय सिंह पटेल, कृष्णा, दिग्विजय पटेल सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार पटेल सहित अनेक ग्राम वासियों की उपस्थिति रही

संवाददाता : कृष्णा विश्वकर्मा

Post a Comment

0 Comments