Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की खंडपीठ ने 177 प्रकरणों का किया सुनवाई

 राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की खंडपीठ ने 177 प्रकरणों का किया सुनवाई

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने  जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में आज सोमवार 24 जून को सुबह से आकांक्षी ब्लॉक  देवसर  अंतर्गत बच्चों के देखरेख एवं संरक्षण संबंधित विषयों पर किए जा रहे प्रयासों से संबंधित विभिन्न प्रकार के समस्याओं के समाधान के लिए बेंच का आयोजन किया गया।  बेंच शुुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं  मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। अपने उद्बोधन मे बेंच अध्यक्ष मेधा पवार सदस्य राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग नें कहा कि जिले के अनाथ देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये सतत प्रयास की जरुरत है । जिले के कलेक्टर  चंद्रशेखर शुक्ला ने बच्चों के संरक्षण के लिये जिले में चलाये जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया।  बेंच में मुख्य  रूप से बच्चों के  आधार कार्ड , आयुष्मान कार्ड , बैंक खाते खोलने, दिव्यांग बच्चों के लिये मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया जाना इसके अलावा स्वास्थ्य, कुपोषण, आंगनबाड़ी,  स्कूलों में बाउंड्रीवाल, बिजली कनेक्शन, पेयजल, शौचालय एवं भवन अन्य से संबंधित समस्याएं के प्रकरणों की सुनवाई की गई। इस दौरान विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के प्रकरण भी प्रस्तुत हुए हैं। जिन्हे श्रवण यंत्र प्रदान किये गये । बेंच के दौरान संबंधित विभागों द्वारा लगाए गए विभागीय स्टॉल द्वारा जारी किए गए। उपरोक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग नई दिल्ली से विधिक सलाहकार  देवेंद्र एवं अमित, मप्र राज्य बाल अधिकार आयोग भोपाल की  सदस्य मेधा पवार, अखिलेश द्विवेदी, सुधा सोनी  सहित सैकडों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments