एक साल से पुलिस कर रही युवक को प्रताड़ित आखिरकार पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक सिंगरौली से लगाया न्याय की गुहार
खबर सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना के नौडिहवा चौकी क्षेत्र से है जहां बीते दिनों नौडिहवा पुलिस के ऊपर लोगों को बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया गया दरअसल पूरा मामला यह है की ग्राम तमई के विकाश तिवारी नाम के व्यक्ति ने पुलिस के ऊपर यह आरोप लगाते हुए बताया की पुलिस उसे करीब बीते एक साल से झूठे आरोपों को लेकर परेशान करती है, पीड़ित ने बताया की मैं छोटी सी किराना की दुकान रख अपना जीवनयापन कर रहा हु तो बीते दिन कई बार पुलिस मेरे दुकान में आकर मेरे ऊपर मादक पदार्थ गांजा बेचने का आरोप लगाती है और मेरे दुकान में आकर तलाशी करती है लेकिन पुलिस के आरोप के अनुसार मेरे किराने की दुकान में कुछ नहीं पाती कुछ न मिलने पर मुझे गाली गलौज एवं धमकी देते हुए चली जाती है बीते 27 मई 2024 को भी पुलिस गांजा पकड़ने आई लेकिन उन्हें कोई मादक पदार्थ बरामद नहीं हुआ फिर भी मेरे पिता जी को पकड़कर धक्का मारते हुए गाड़ी में बैठने को बोल रहे थे तीन महीने पहले भी पुलिस आई थी पर कुछ भी नहीं पाई फिर भी मुझे झूठे केस में फसा देने की धमकी दे कर डरा कर जबरन दस हजार रुपए ले गए, पुलिस की इस हरकत से परेशान पीड़ित भयभीत होकर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली से लगाया न्याय की गुहार इस मामले को लेकर नौडिहवा चौकी प्रभारी से फोन के माध्यम से जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वह व्यक्ति गांजा बेचता है पहले भी उसके नाम से मुकदमा दर्ज हुआ था मैं खरीददारी करवा कर अपने पास वीडियो भी रखा हूं, हालांकि सच्चाई क्या है ये जांच का विषय है।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments