Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एक साल से पुलिस कर रही युवक को प्रताड़ित आखिरकार पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक सिंगरौली से लगाया न्याय की गुहार

 एक साल से पुलिस  कर रही युवक को प्रताड़ित आखिरकार पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक सिंगरौली से लगाया न्याय की गुहार

खबर सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना के नौडिहवा चौकी क्षेत्र से है जहां बीते दिनों नौडिहवा पुलिस के ऊपर लोगों को बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया गया दरअसल पूरा मामला यह है की ग्राम तमई के विकाश तिवारी नाम के व्यक्ति ने पुलिस के ऊपर यह आरोप लगाते हुए बताया की पुलिस उसे करीब बीते एक साल से झूठे आरोपों को लेकर परेशान करती है, पीड़ित ने बताया की मैं छोटी सी किराना की दुकान रख अपना जीवनयापन कर रहा हु तो बीते दिन कई बार पुलिस मेरे दुकान में आकर मेरे ऊपर मादक पदार्थ गांजा बेचने का आरोप लगाती है और मेरे दुकान में आकर तलाशी करती है लेकिन पुलिस के आरोप के अनुसार मेरे किराने की दुकान में कुछ नहीं पाती कुछ न मिलने पर मुझे गाली गलौज एवं धमकी देते हुए चली जाती है  बीते 27 मई 2024 को  भी पुलिस गांजा पकड़ने आई लेकिन उन्हें कोई मादक पदार्थ बरामद नहीं हुआ फिर भी मेरे पिता जी को पकड़कर  धक्का मारते हुए गाड़ी में बैठने को बोल रहे थे तीन महीने पहले भी पुलिस आई थी पर कुछ भी नहीं पाई फिर भी मुझे झूठे केस में फसा देने की धमकी दे कर डरा कर जबरन दस हजार रुपए ले गए, पुलिस की इस हरकत से परेशान पीड़ित भयभीत होकर  पुलिस अधीक्षक सिंगरौली से लगाया न्याय की गुहार इस मामले को लेकर नौडिहवा चौकी प्रभारी से फोन के माध्यम से जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वह व्यक्ति गांजा बेचता है पहले भी उसके नाम से मुकदमा दर्ज हुआ था मैं खरीददारी करवा कर अपने पास वीडियो भी रखा हूं, हालांकि सच्चाई क्या है ये जांच का विषय है।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments