Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मास्टर रोल में फर्जी मजदूरों की उपस्थिति डाल निकाली जा रही राशि मजदूरों ने किया विरोध

 मास्टर रोल में फर्जी मजदूरों की उपस्थिति डाल निकाली जा रही राशि मजदूरों ने किया विरोध

आखिर कब तक मजदूर भटकते रहेंगे रोजी रोटी के लिए कब लगेगा प्रतिबंध मशीनों से कार्य करने पर

पन्ना जिलें की जनपद पंचायत शाहनगर की ग्राम पंचायत पौड़ी सिमरी का मामला एक और शासन प्रशासन कितना भी मजदूरों के हित में कार्य करें की पलायन रोका जाये और लेकिन संभव नहीं जबकि विकास कार्य होने में प्रथम कड़ी ग्राम पंचायत की होती है और जिन के माध्यम से शासन रोजगार उपलब्ध कराती है जिसमे मजदूरों को जीवन यापन करने के लिए रोजी रोटी कमाने के साधन उपलब्ध हो सके जिसमे ग्राम के ही मजदूरों को ग्राम में ही रोजगार मिले लेकिन ग्राम पंचायत स्तर के करता धर्ता बिल्कुल इसकी विपरीत कार्य कर रहे हैं जबकि मजदूरों की जगह मशीनों से कार्य कर रहे हैं हम बात कर रहे हैं ग्राम पंचायत पौड़ी सिमरी की जहां के सरपंच सचिव उपयंत्री रोजगार सहायक के द्वारा फर्जी रूप से मास्टर में उपस्थिति दर्ज की जाती है जिसका खंडन एवं विरोध मजदूरों के द्वारा किया गया कि हम तालाब में मजदूरी करने गए ही नहीं और हमारे नाम से उपस्थिति डालकर फर्जी मजदूरी का कार्य कराया जा रहा है जबकि मौके पर जेसीबी एवं ट्रैक्टरों से कार्य हो रहा है

संवाददाता - शैलेन्द्र यादव

Post a Comment

0 Comments