मध्य प्रदेश में भाजपा या कांग्रेस किसकी बढ़ेगी टेंशन? सट्टा बाजार के आंकड़ों में बड़ा खुलासा
भाजपा ने इस लोकसभा चुनाव में '400 पार' का नारा लगाया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के सभी नेताओं ने अपने चुनाव प्रचार में इसी नारे को बार-बार दोहराया और दावा किया है कि भाजपा 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी. 4 जून को होने वाली मतगणना से पहले सट्टा बाजारों का आंकलन सामने आ गया जिसने भाजपा की टेंशन बढ़ा दी है. सट्टा बाजार के मुताबिक भाजपा बहुमत का आंकड़ा आसानी से पार कर जाएगी लेकिन अपने नारे के मुताबिक सीटें हासिल नहीं कर पाएगी. उधर, मध्य प्रदेश को लेकर भी सट्टा बाजार का आंकड़ा भाजपा के लिए चिंता का सबब बन गया है. सट्टा बाजार के मुताबिक मध्य प्रदेश में कांग्रेस बेहतर स्थिति में दिख रही है. यहां उसे 29 में से 10 सीटें मिल सकती हैं जबकि 19 भाजपा के खाते में जाएंगी. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 28 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस को केवल एक सीट संतोष करना पड़ा था.
0 Comments