Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नल जल योजना पूरी ठप्प ओबीसी महासभा ने क्षेत्र में हो रही पानी की समस्या को लेकर दिया ज्ञापन

 नल जल योजना पूरी ठप्प ओबीसी महासभा ने क्षेत्र में हो रही पानी की समस्या को लेकर दिया ज्ञापन

ओबीसी महासभा जिला इकाई टीकमगढ़ टीम ने बल्देवगढ़ एसडीएम महोदया के समझ ज्ञापन प्रेषित किया जिसमे पूरे क्षेत्र में इतनी भीषण गर्मी में पानी की समस्या से अवगत कराया एवम नल जल योजना को सही तरीके से चालु कराने के लिए कहा।

कौशल प्रजापति ने कहा कि
जल ही जीवन है लेकिन नल जल योजना पूरी तरह से विफल है नल जल योजना का लाभ नही मिल रहा पूरे क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है साथ में हेडपंप खराब पड़े हुए है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नही जा रहा कई गांव ऐसे है जहां नल जल योजना चालू तो है लेकिन इसका पानी केबल सामंतसाही लोगो के मुहल्ले में छोड़ दिया जाता अन्य गरीब समाज के मुहल्लो में इसका पानी नही पहुंच रहा!

Post a Comment

0 Comments