नल जल योजना पूरी ठप्प ओबीसी महासभा ने क्षेत्र में हो रही पानी की समस्या को लेकर दिया ज्ञापन
ओबीसी महासभा जिला इकाई टीकमगढ़ टीम ने बल्देवगढ़ एसडीएम महोदया के समझ ज्ञापन प्रेषित किया जिसमे पूरे क्षेत्र में इतनी भीषण गर्मी में पानी की समस्या से अवगत कराया एवम नल जल योजना को सही तरीके से चालु कराने के लिए कहा।
कौशल प्रजापति ने कहा कि
जल ही जीवन है लेकिन नल जल योजना पूरी तरह से विफल है नल जल योजना का लाभ नही मिल रहा पूरे क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है साथ में हेडपंप खराब पड़े हुए है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नही जा रहा कई गांव ऐसे है जहां नल जल योजना चालू तो है लेकिन इसका पानी केबल सामंतसाही लोगो के मुहल्ले में छोड़ दिया जाता अन्य गरीब समाज के मुहल्लो में इसका पानी नही पहुंच रहा!
0 Comments