जैव विविधता प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न
ताकि लोक जैव विविधता पंजी निर्माण में ग्रामीणों की सहभागिता उन में जैव विविधता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के साथ-साथ सामुदायिक ज्ञान धारकों कृष को व अन्य ग्रामीण की ज्ञान का संधारण कर उसे की जानकारीपंजीबद्ध करना भी है जिससे इसका लाभ आने वाले समय में सभी को मिल सके बैठक में विभिन्न सदस्यों को समिति गठन का उद्देश्य व उसके कार्यों की जानकारी दी गई बैठक में सरपंच अशोक सिंह ठाकुर मैं पेड़ों के महत्व को बताया और बताया कि यह सरकार द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है जिसमें उनका और समस्त ग्रामीण का सहयोग सदैव रहेगा शिक्षा शिक्षा विभाग से इंदिराज़ सिंह ठाकुर उमेश कुमार गर्ग प्रकाश चंद्र चौधरी मनोज कुमार वर्मा कुंज बिहारी दुबे रेखा सराफ जगत से ठाकुर महिला बाल विकास से रामवती पटेल व माया विश्वकर्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गीता विश्वकर्मा कृषक में खरगराम पटेल दौलत राम पटेल छोटेलाल अहिरवार निलेश नीलेश पटेल सरफराज खान श्री पंचू प्रजापतिश्री केशव प्रजापति कृष्णा पटेल आदि की उपस्थिति रही
संवाददाता : कृष्णा विश्वकर्मा
0 Comments