Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विश्व पर्यावरण दिवस पर संकुल केंद्र बनवारी में शिक्षक संगोष्ठी श्रमदान पौधारोपण

 विश्व पर्यावरण दिवस पर संकुल केंद्र बनवारी में शिक्षक संगोष्ठी श्रमदान पौधारोपण

साईखेड़ा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले हायर सेकेंडरी स्कूल बनवारी में जो कि संकुल केंद्र है उसके अंतर्गत संकुल की समस्त प्राथमिक माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों प्रधान पाठकों ने उपस्थित होकर विश्व पर्यावरण दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमे प्रभारी प्राचार्य आनंद चौकसे ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमें संकुल के समस्त शिक्षकों ने संकुल केंद्र में बनी वाटिका में श्रमदान करते हुए गाजर घास का उन्मूलन किया। साथ ही सभी शिक्षकों ने पौधारोपण भी किया पौधारोपण और श्रमदान के उपरांत पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न विषयों पर जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक,जल संरक्षण,ऊर्जा बचाओ आसपास के पर्यावरण का शुद्धिकरण उसकी समस्याएं और उनका समाधान आदि पर भी चर्चा की। शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप संकुल स्तर पर की गई इस बैठक में संकुल के तमाम शिक्षकों ने अपने विचार और कार्य अनुभव शेयर किये। साथी उक्त बैठक में वरिष्ठ शिक्षक प्रीतम रूसिया, उमाकांत पचौरी,हल्केवीर कुशवाहा,सुरेंद्र कुशवाहा, मानक लाल अहिरवार अनिरुद्ध अवस्थी आदि ने भी अपने विचार रखें साथ ही उक्त बैठक का संचालन लालजी कपाड़िया द्वारा किया गया। उक्त बैठक में सभी ने पर्यावरण से संबंधित चर्चाएं की साथी बच्चों में किस तरह से पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाई जाए इसके लिए स्कूलों में समूह बनाकर जानकारी और उनकी कार्यशीलता पर चर्चा की जाये। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस को कार्यशाला के रूप में अपनाया जाना चाहिए अपने आसपास पौधों का संरक्षण करें और नए पौधों का रोपण करें। उक्त बैठक में समस्त संकुल के तमाम शालाओं के शिक्षक उपस्थित जिनमें सुनील कुमार द्विवेदी,आशीष शर्मा,श्रीमती सरला झरिया, प्रतीक गुप्ता,शिवहरि उपाध्याय ,कृष्णकांत पटेल, कृष्णकांत कुशवाहा, नीतेश सोनी, सचिन मिर्धा, मुकेश कुबरे, विक्रम ठाकुर, डालचंद कोठिया, ओंकार मेहरा, बीरालाल लोधी, दीपेश अग्रवाल , शेख जफर खान ,सुरेंद्र मरकाम, अकील खान ,महेंद्र पटेल, रेंहाना मंसूरी ,देवेन्द्र रुसिया, लक्ष्मी कौरव ,संध्या सराठे, संध्या चौधरी, प्रियंका अग्रवाल, पायल चौबे ,कोमल सकवार ,मनोरमा शर्मा ,शैल गुप्ता, मोती बुनकर आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे

संवाददाता : दीपक मालवीय

Post a Comment

0 Comments