Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बनबारी विद्यालय में किया विधार्थियों का स्वागत

 बनबारी विद्यालय में किया विधार्थियों का स्वागत

आज सत्रारम्भ पर दिनांक 18 /जून/ 2024 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनवारी में प्रवेश उत्सव वर्ष 2024 -25 बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
जिसमें प्राचार्य आनंद कुमार चौकसे द्वारा पालकों विधार्थियों का पुष्प गुच्छ देकर एवं तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया गया।कक्षा नवमी से कक्षा 12वीं तक के बच्चों को पाठ्यपुस्तक वितरण किया।
कक्षा 9वी ,11वीं के बच्चों को अंक सूची वितरण की गई और अपने उपलब्धि स्तर को बढ़ाने हेतु बच्चों को आने के लिए प्रेरित किया गया।
उपस्थित समस्त स्टाफ को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संबंधी उचित दिशा निर्देश देकर बधाई प्रेषित की गई।
प्रवेश उत्सव में पधारे सभी गणमान्य जनों का आभार व्यक्त लालजी कापड़िया ने किया।
शाला स्टाफ में सुनील द्विवेदी ,उमाकांत पचौरी लालजी प्रसाद कपाड़िया , हल्केवीर पटेल , सरला झरिया ,साधना बिश्नोई , पायल चौबे, प्रतीक गुप्ता समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही|

संवाददाता : दीपक मालवीय

Post a Comment

0 Comments