जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत बांसा कलां और नवांकुर संस्थाओं ने किया श्रमदान
ग्राम के युवाओं ने तालाब को स्वच्छ बनाने के लिए प्रतिदिन एक घंटे श्रमदान करने की शपथ ली
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद दमोह, मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत बांसा कलां के सहयोग से ग्राम बांसा कलां के प्रचीन शिव पार्वती मन्दिर तालाब में नवांकुर संस्था नेहरू युवा नव जागृति नव युवक मंडल समिति बांसा कलां, धरातल जन कल्याण विकास समिति पथरिया, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बांसा कलां के संयुक्त सहभागिता और ग्राम के युवाओं के साथ जन सहभागिता से स्वच्छता और श्रमदान किया गया।
सरपंच यतेन्द्र सिंह बांकड़ा के बताया की समितियों के सदस्यों और ग्राम के युवाओं ने यह तय किया है। कि हम जन सहभागिता से इस तालाब को स्वच्छ और सुंदर बनायेगे और प्रतिदिन एक घंटे निरंतर यहां श्रमदान करेगें।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच यतेन्द्र सिंह बांकड़ा, सचिव असगर खान, ग्राम रोजगार सहायक धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर, नवांकुर संस्था से घनश्याम पटेल, परामर्शदाता दिलीप कुमार पटेल, प्रस्फुटन समिति से अवधेश राय, हर्षराज सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत से अरविंद सिंह ठाकुर, हाकम अहिरवार, धर्मेन्द्र सिंह बाजेवारे, पवन सहित बड़ी संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही।
संवाददाता : शिव राठौर
0 Comments